mobile ki lat se chutkara Hi दोस्तों आज हम एक बहुत ही महत्वपूर्ण topic पर बात करेंगे। वो है mobile addiction...by Gaurav rajput www.inhindistory.com क्या है मोबाइल addiction - तकनीक हमारे जीवन को बहुत ही बेहतर बनाती है पर जब उसका उपयोग एक सीमा से ज्यादा किया जाए तो वो जीवन के लिए खतरा भी बन जाती है । वैसे ही मोबाइल हमारे जीवन को बहुत ही आसान बनाता है इसकी सहायता से हम communication कर सकते हैं और दुनिया के साथ कदम से कदम मिलाकर चल सकते है ।पर आजकल बहुत सारे युवा इसके आदी हो गए है । मोबाइल को जरुरत से ज्यादा उसे use कर रहें हैं । social मीडिया या किसी गेम में अपना टाइम बर्बाद करते हैं।और चाह कर भी मोबाइल को ज्यादा देर तक अपने से दूर नहीं रख सकते हैं। एक रिपोर्ट के अनुसार 60% मोबाइल use करने वाले युवा mobile addict हो चुके हैं। जो की वैसा ही नशा है जो किसी अन्य नशीले पदार्थो को लेने से होता है। www.chakhdey.blogspot.com कहीं आप तो मोबाइल addicted तो नहीं - हो सकता है आप भी मोबाइल addicted हो मुख्य लक्षण - 1. आप 4 से 5 घंटे मोबाइल का use daily कर रहे हो।
Story in hindi, Hindi story , horror story in hindi , in hindi story, in hindi story for kids, motivational hindi story, motivational story in hindi, hindi quote, quote in hindi, quote, inspirational story in hindi , hindi inspirational story, hindi kahaniyan, kahaniyan ,