रटो नही समझो hindi story with moral
hi दोस्तों स्वागत है आपका inhindistory.com पर आज हम आपके लिए इन नई hindi story with moral लेकर आये हैं । जो आपको पसंद आएगी। रटो नही समझो hindi story with moral :-
बहुत समय एक वन के अन्दर एक
आश्रम था । जिसमें एक महाऋषि रहते थे। वो उस शांत वातावरण में घोर तपस्या करते थे। वो बहुत दयालु प्रकृति के थे और वन के पशु पक्षियों से उनका काफी लगाव था। एक दिन वो वन में घूम रहे थे तो उनको तोते के दो बच्चे दिखाई दिए जो काफी मासूम और शरीर से दुर्बल लग रहे थे । ऋषि को उन तोतों के बच्चे पर दया आ गई । तो ऋषि उन बच्चों को अपने आश्रम ले आये । ऋषि उन दोनों तोतों का बहुत अच्छी तरह से लालन पालन करने लगे। तोते के बच्चे भी ऋषि से बहुत प्यार करते जब भी उनको भूख लगती जोर जोर से चिल्लाते और ऋषि को आते देख प्रणाम बोलते । ऋषि भी यह देख बहुत खुश होते।
hindi story with moral
hindi story with moral
जब तोते बड़े हो गए तो वो उड़कर वन में भी जाने लगे। वो जब तक वन से लौट कर आश्रम न आ जाते जब तक ऋषि को उनकी काफी चिंता रहती । जब तक उनका पूजा पाठ में बिलकुल भी मन नही लगता। उनको चिंता रहती की तोतों को कोई शिकारी न पकड़ ले। एक दिन ऋषि के मन में विचार आया की क्यों न तोतों को सीखा दिया जाये की शिकारी उनको पकड़ने आये तो वो शिकारी के जल में न फसें।
hindi story with moral
अगले दिन ऋषि ने तोतों को पढ़ाना शुरू किया उन्होंने तोतों से बोला की बोलो " बहेलिया ( शिकारी) आयेगा दाना डालेगा जाल बिछाएगा जाल में नही फसना।" तोते भी बोलने लगे "बहेलिया आयेगा दाना डालेगा जाल बिछाएगा जाल में नही फसना।" कुछ ही दिनों में तोतों ने यह वाक्य बहुत ही अच्छे से रट लिया वो जब भी ऋषि को देखते और चिल्लाने लगते " बहेलिया आयेगा दाना डालेगा जाल बिछाएगा जाल में नही फसना।" ऋषि जब उन तोतों से यह सुनते तो उन्हें बहुत ख़ुशी होती की अब ये तोते शिकारी के जाल में नही फसेंगे। इस प्रकार ऋषि की सारी चिंता खत्म हो गई ।
hindi story with moral
![]() |
Add caption |
hindi story with moral
एक बार ऋषि को आश्रम से कहीं बाहर जाना था । तो उन्होंने तोतों से कहा याद रखना बहेलिया के जाल में नही फसना । तोते चिल्लाकर बोलने लगे " बहेलिया आयेगा दाना डालेगा जाल बिछाएगा जाल में नही फसना।" यह सुन ऋषि ख़ुशी ख़ुशी आश्रम से बाहर चले गए।
hindi story with moral
कुछ ही देर बाद एक बहेलिया आश्रम तरफ आया उसने दाना डाला और जाल बिछा दिया। तोतों ने दाना देखा तो खा ने गये और जाल में फस गये। बहेलिये ने जाल को उठाया और अपनी घर की और जाने लगा कुछ ही देर में संयोग ऋषि भी उसी रास्ते से आश्रम की और आ रहे थे । जैसे ही जाल में फसे तोतों ने ऋषि को देखा तो वो खुश होकर चिल्ललाने लगे " बहेलिया आयेगा दाना डालेगा जाल बिछाएगा जाल में नही फसना।" ☺☺ऋषि ने तोतों को जाल में देखा और उनके मुंह से ये वाक्य सुना तो अपना सर पिट लिया। ☺☺
hindi story with moral
Moral of story :- दोस्तों यह कहाँ थोड़ी funny है पर यह हमें बहुत ही सुंदर सन्देश देती है कि किसी भी चीज को रटना नही समझना चाहिये। कभी कभी हम भी बहुत सारी बातों को रट लेते है पर समझते नही ज्यादातर छात्र यही करते है । पर आज से आप रटना बन्द करिए और समझना शुरू कीजिए नही तो किसी दिन तोतों की तरह फास जाओगे।☺☺
hindi story with moral
यदि आपको रटो नही समझो hindi story with moral पसंद आयी हो । तो शेयर जरूर करे । यदि आपके पास भी ऐसी hindi story with moral , motivational आर्टिकल हो तो हमें inhindistory@gmail.com पर भेजे हम आपके नाम और फोटो के साथ publish करेंगे। धन्यवाद !